लखनऊ । राजधानी के बक्शी तालाब थानाक्षेत्र में एक घर में अचानक से आग गई है। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि इसमें एक युवक घर के अंदर फंस गया और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। वहीं घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा व बाइकों में भी आग लग गई। आग से क्षेत्र में हड़ंकप मच गया और लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। घर के अंदर फंसे युवक को किसी तरह से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी।
आग लगने से दो बाइक व ई रिक्शा जलकर राख
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि बीती देर रात फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि बरगदी मगठ, अस्ति रोड थाना बक्शी के तालाब क्षेत्र के अंतर्गत घर में आग लग गई है, और एक व्यक्ति फंसा हुआ है ।
सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में वाहन संख्या 3034 एवं 3705 घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुआ। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आग घर में लगी थी जिसमें तीन मोटर साइकिलें और एक ई रिक्शा खड़ा था , जिसमे आग लगी थी जिसे स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल पहुंचने से पहले ही समरसेबल एवं बाल्टी से बुझा लिया गया था।
बच्चे के खेल-खेल में कमरे में लगी आग
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि घर में फंसे व्यक्ति को निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।आग संदीप कुमार पुत्र स्व. राजकुमार के मकान नंबर 148 बरगढ़ी मगठ बीकेटी मे लगा हुआ था। आग से घरेलू सामान व घर में खड़ी दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी व एक ई रिक्शा जल गया था। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।
दूसरी तरफ ठाकुरगंज में शनिवार को अमन विहार कालोनी निवासी इमरान के घर आग लग गई। बच्चे घर में खेलते समय माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। जिससे कमरे में आग लग गया। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़ी और किसी तरह से उन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया। दमकल कर्मी यहां भी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बच्चों को बाहर निकलाने के दौरान शाहरुख का हाथ और चेहरा थोड़ा बहुत झुलस गया है।