लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में रहने वाले लोग आये दिन होने वाली चाेरियों से परेशान आ गए है। एक माह के अंदर थानाक्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी एक भी खुलासा नहीं कर पायी है। पुलिस की इसी हीलाहवाली के चलते शनिवार की दोपहर एक घर के बाहर बंधी बकरियां को वैन में भरकर चोर फरार हो गए। पीड़ित थाने पहुंचकर तहरीर दी। अब देखना है कि पुलिस चोरों को पकड़ पाएगी या फिर पहले की चोरियों की तरह से इसे भी ठंडे बस्ते में डाल देगी।

घर के बाहर बंधी तीन बकरियां दिनदहाड़े चोरी

जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिंदौर मजरे गदिया खेड़ा गांव की जयरानी पत्नी सोहन के घर के बाहर बंधी तीन बकरियां दिनदहाड़े चोरी हो गई। बकरी के बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर छत पर चिप्स पापड़ बना रही जयरानी नीचे उतरकर आई तो उनकी तीन बकरियां गायब थी। उन्होंने आसपास पड़ोस में पूछा तो ग्रामीणों ने कहा कि कुछ देर पहले यहां पर एक वैन खड़ी थी जो बहुत ही तेजी के साथ गांव से निकल कर चली गई। चोरी का संदेह होने पर जयरानी ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी।

चोरियाें का खुलासा करने में रहीमाबाद पुलिस नाकाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देने का हवाला दिया जिसके बाद पीडित रहीमाबाद थाने पहुंची और लिखित तहरीर दी। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी क्षेत्र भर में दर्जन भर से अधिक चोरियां हुई हैं लेकिन अभी तक रहीमाबाद पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। अब देखना यह होगा इस मामले में रहीमाबाद पुलिस चोरों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है। क्या रहीमाबाद पुलिस बकरी चोरों को जल्द से जल्द पड़कर गरीब महिला की बकरियां दिलवा पाएगी और चोरों को सलाखों के पीछे भेज पाएगी। दिनदहाड़े चोरी की वारदात से ग्रामीण भयभीत हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *