लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ की सर्विलांस सेल, दक्षिणी जोन व थाना कृष्णानगर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी में एक जोड़ी कंगन, एक जोड़ी कान के झाले, एक हार, एक मांग का टीका, एक जोडी पाया, एक कर्धनी, एक ब्रेसलेट, एक सिक्का, एक मंगल सूत्र, 147500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया है। अभी दो शातिर चोर फरार चल रहे है। जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। पकड़े गए सभी अभियुक्त जेल में मिले थे। जेल से छूटने के बाद इन्होंने एक साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे।
चार मार्च को एलडीएम कालोनी में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
पूछताछ में पता चला कि यह सभी अभ्यस्त चोरों का गिरोह है, जो दिन में मोहल्लों में घूम घूम कर रेकी करते हैं और रात्रि में मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जिनके द्वारा चार मार्च कि रात्रि मेंथाना कृष्णानगर की एलडीए कालोनी स्थित शादी वाले घर से मेन गेट व आलमारी का ताला तोड़कर इनके द्वारा अपने अन्य साथी अर्जुन अरोड़ा व पिंकल के साथ मिलकर चोरी किये थे। चोरी उपरान्त सभी अभियुक्त द्वारा जनपद हरदोई जाकर ज्वैलरी को आपस में बांटकर नगदी को विशाल जन सेवा केन्द्र विलग्राम में जमा कर विभिन्न खातों में आनलाइन ट्रांसफर करवाया गया था।
पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बरौली थाना बघौली हरदोई, हाल पता संजयनगर ऐसबाग थाना बाजारखाला (व्यवसाय-गाड़ी चलाता था), अभिषेक सिंह उर्फ प्रदीप पुत्र पप्पू सिंह निवासी खम्भौली थाना बेहटा मुजावरा जनपद उन्नाव, हाल पता मोतीझील कालोनी ऐसबाग थाना बाजारखाला (व्यवसाय-खेती बाडी करता था),नितेश शर्मा पुत्र शंकर दयाल शर्मा निवासी पटेलनगर पश्चिमी थाना माधोगंज हरदोई (व्यवसाय-जन सेवा केन्द्र)है।इसमें अभियुक्त अर्जुन अरोडा पुत्र स्व. कुल्दीप अरोड़ा निवासी अज्जू टोला वाली गली निकट पत्थर कटा वाली मस्जिद राजाजीपुरम् थाना तालकटोरा,पिंकल सिंह उर्फ पिंकल ठाकुर पुत्र अवनेन्द्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खम्भौली थाना बेहटा मुजावर उन्नाव फरार चल रहा है।