लखनऊ । पारा पुलिस ने घर के लॉकर से कीमती जेवरात चोरी करने वाले अभियुक्त सहित चोरी के जेवरात की खरीद बिक्री करने वाले ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवरात को गलाकर बनाई गई चेन जिसकी कीमत एक लाख रुपये व कुल 62000 रुपए नकद बरामद किया है।

शादी समारोह के दौरान गहने हो गए थे चोरी

प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि सात मार्च को पीड़िता ऊषा बिष्ट पत्नी यदुवीर सिंह बिष्ट निवासिनी नंदा नगर, चमोली उत्तराखण्ड जो कि अपने बुआ के घर देवपुर में शादी समारोह में सम्मिलित होने आयी थी, के जेवरात जो कि उनकी बुआ के घर के लॉकर में रखा था जो चोरी हो गया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक विशेष टीम गठित कर उक्त प्रकरण की जांच गहनता से की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि पीड़िता की बुआ की लड़की का दोस्त विकास सैनी जो अक्सर उनके घर पर आया करता था, वादिनी की बुआ की लड़की से जेवरात रखने के स्थान की जानकारी कर जेवरात चोरी कर लिया।

चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार को भी दबोचा

शनिवार को उक्त प्रकरण में आभूषण चोरी करने वाले अभियुक्त विकास सैनी पुत्र सुनील सैनी निवासी लक्ष्मण विहार कालोनी, गायत्री मार्बल के पास पारा रोड राजाजीपुरम थाना पारा उम्र करीब 19 वर्ष तथा चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार विपिन कुमार पुत्र वर्मा मौर्या निवासी ग्राम बेहसरिया थाना सन्डिला हरदोई, हाल पता द्वारिका पुरी सूरजकुण्ड मन्दिर, यादव मार्केट के पास थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 37 वर्ष को चोरी के आभूषण गलाकर बनाये गये चेन कीमती करीब 1 लाख रूपये तथा 62000 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *