लखनऊ । यूपी पुलिस के तमाम प्रयास करने के बाद भी ड्रग्स की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। जबकि यूपी पुलिस लगातार अभियान चलाकर ड्रग्स के कारोबार को सफाया करने में जुटी है। अब एक बार फिर से अमौसी एयरपोर्ट से एक थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से बीस किलो ड्रग्स बरामद हुआ है। जिसकी मार्केट कीमत पचीस करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह महिला बैंकॉक से लखनऊ ड्रग्स लेकर पहुंची थी।

सामान की जांच लगेज स्कैनर से की तब पकड़ा में आया

बता दें कि मंगलवार को विमान बैंकॉक से रवाना होकर अमौसी एयरपोर्ट पर शाम 6.40 बजे पहुंचा तो यहां पर कस्टम की टीम को थाईलैंड की नागरिक संदिग्ध नजर आई। टीम ने पूछताछ कर सामान की जांच लगेज स्कैनर से की। चेकिंग में बैग में कुछ पैकेट मिले। पैकिंग ऐसी थी कि किसी की नजर न पड़े। अफसरों ने बताया कि थाईलैंड की महिला के पास से 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी एनसीटीसी के इनपुट पर कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की।

पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पकड़ा गया ड्रग्स

जानकारी करने पर पता चला है कि थाइलैंड से लखनऊ पहुंची महिला नागरिक ड्रग्स के कारोबार में लंबे समय से जुड़ी बताई जा रही है। आशंका है कि मेक्सिको के ड्रग कार्टल से इसके तार जुड़े हो सकते हैं। पड़ताल हो रही है। जांच की जा रही है कि लखनऊ आने के बाद इस हाइड्रोपोनिक वीड को किन रूटों के जरिये, किन प्रदेशों, जिलों या देशों में भेजने की योजना थी।अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम की मुस्तैदी के चलते सोने, विदेशी सिगरेटों आदि की तस्करी से जुड़े मामलों का पर्दाफाश होता रहा है। पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद मिलने से अफसर सकते में हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *