लखनऊ। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को कैंसरबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त ने पहले युवती को प्रेम के जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और फिर इसके बाद मुकर गया।

शारीरिक शोषण के बाद शादी से कर दिया इंकार

थाना कैसरबाग पर शिकायतकर्ता व पीड़िता ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि चन्द्रभान आर्या पुत्र मुंशीराम भारती निवासी ग्राम मोहनपुर बीरापट्टी, थाना बड़ा गांव, जनपद वाराणसी द्वारा पीड़िता से जरिये इंस्टाग्राम संपर्क किया गया और इंस्टाग्राम पर ही लागतार चैट करके पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी का झाँसा देकर होटल में मिलने के लिये बुलाया और शादी का वादा करके शारीरिक शोषण किया, जब पीड़िता ने शादी के लिये कहा तो अभियुक्त उपरोक्त अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया।

गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई

पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत करके निरीक्षक शिव शंकर महादेवन द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। त्वरित कार्रवाई करते हुये अभियुक्त चन्द्रभान आर्या उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरबाग द्वारा एक टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा हरसंभव व अथक प्रयास करते हुये अभियुक्त चन्द्रभान आर्या को विजवासन के निकट, निरूला मार्ग पर, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *