लखनऊ । राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक अज्ञात बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया। फुटपाथ पर रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को अचानक मौत हो गई। बुजुर्ग का कोई अंतिम संस्कार करने वाला नहीं दिखा तो स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव के अंतिम संस्कार करने का जिम्मा उठाया। पुलिस ने पूरे विधि विधान के साथ गुलाला घाट पर अंतिम संसकार करवाया गया। पुलिस की इस पहल का क्षेत्र वासियों ने प्रशंसा की।
फरीदीपुर मोड़ पर फुटपाथ पर अकेले रह रहा था बुजुर्ग
ठाकुरगंज थाने की पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। फरीदीपुर में फुटपाथ पर रह रहे बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई। ठाकुरगंज पुलिस ने गुलाला घाट पर लावारिस शव का अंतिम संस्कार करवाया। प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक रविवार को सूचना मिली कि फरीदीपुर मोड़ पर गोलू गुप्ता की दुकान के सामने फुटपाथ पर रहने वाले 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
बुजुर्ग काफी समय से चल रहा था बीमार
वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह काफी समय से अकेले फुटपाथ पर ही रह रहे थे। सूचना पर चौकी प्रभारी भूहर शुभम त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों द्वारा अंतिम संस्कार करने पर असमर्थता जताने पर पुलिसकर्मियों द्वारा गुलाला घाट पर पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करवाया गया। इससे पहले भी ठाकुरगंज पुलिस इस तरह का कार्य कर चुकी है।