लखनऊ । राजधानी में मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर की पत्नी से कार में छेड़छाड़ और विरोध पर पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि खुद को आईएएस अफसर बताने वाले अशोक सिंह की इस गंदी हरकत में उसकी पत्नी व बेटी ने भी साथ दिया। पीड़िता की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी व बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह मामला चर्चा में आ गया है।
2019 में एक समारोह में उनकी हुई थी मुलाकात
कानपुर रोड निवासी महिला के पति इस समय कोलंबिया में तैनात हैं। उनके मुताबिक वर्ष 2019 में एक समारोह में उनकी मुलाकात इंदिरानगर के बाल विहार कॉलोनी निवासी रश्मि सिंह से हुई थी। रश्मि के घर पर हुई किटी पार्टी में उनकी मुलाकात अशोक और उसके बच्चों से हुई। भरोसा जीतने पर रश्मि ने बेटी की पढ़ाई के नाम पर उनसे रुपये उधार लिए, जो अभी तक नहीं लौटाए हैं।
पीड़िता को पति के साथ दोस्त के घर भेज दिया
पीड़िता ने बताया कि 15 अप्रैल 2024 को अशोक की बेटी ने कॉल कर उन्हें व उनकी दोस्त को सहारागंज मॉल बुलाया। वहां पहुंचने पर अशोक, उसकी पत्नी व बेटी वहां मिले। मॉल में रश्मि व उसकी बेटी कार से उतर गईं। पीड़िता को पति के साथ दोस्त के घर भेज दिया।
दुपट्टा खींचकर अश्लीलता करने लगा
आरोप है कि रास्ते में अशोक ने उनका दुपट्टा खींच लिया और अश्लीलता करने लगा। विरोध पर उन्हें पीटा। किसी तरह महिला ने खुद को बचाया। शर्मिंदगी के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की। इसके बावजूद रश्मि उन्हें धमकाती रही। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों पर इंदिरानगर थाने में भी दर्ज है केस
इंदिरानगर निवासी नेहा गाडरू से भी आरोपियों ने किटी पार्टी में मेलजोल बढ़ाया था। भरोसा जीतने पर रश्मि ने बेटी व बेटे की पढ़ाई के लिए नेहा से 14 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपियों के रकम हड़पने पर नेहा ने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया था।