लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में अस्पताल में भर्ती अपनी बहू के लिए बाइक से अपने बेटे के साथ जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। पल भर में घर में खुशियों की जगह मातम छा गया। चूंकि बहू को बेटी को जन्म दिया है जिसकी वजह से घर में खुशी का माहौल था।

बाइक में टक्कर मारने के बाद वाहन चालक हो गया फरार

बता दें कि बुधवार को दिन में बीबीडी के जुग्गौर निवासी पकंज शाहू की मां शिव देवी साहू और छोटे भाई पवन के साथ राम मनोहर लोहिया के मातृ एवं शिशु संस्थान जा रही थीं। शहीद पथ चढ़कर हुसड़िया चौराहे के पास पहुंची थी तभी बाइक में पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी और वाहन चालक फरार हो गया।वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची ने भाई और मां को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों मां को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

बहू ने बेटी को अस्पताल में दिया है जन्म

जानकारी के लिए बता दें कि पकंज की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। रात में बहूं की देखभाल करने के लिए अस्पताल में शिव देवी शाहू रुयती थी। बुधवार को अस्पताल में बहू के लिए भोजन लेकर जा रही थी लेकिन उन्हें क्या पता की रास्ते में उनका मौत इंतजार कर रही है। घर में लक्ष्मी आने से काफी खुश थी। हादसे मां को लेकर जा रहे पवन भी घायल हुआ है। हालांकि हेलमेट लगाने की वजह से सिर पर चोट नहीं लग पायी। जिसकी वजह से उनकी जान बच गई और डॉक्टर से उपचार देने के बाद घर भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *