गाजियाबाद/सोलन। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की रात में भोजपुरी पर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हरियर कार ने मोटरसाइकिलों पर आ रहे पांच कावड़ियों को कुचल दिया। जिसमें हरियाणा के दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और मृत्यु को के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है यह घटना रात्रि 1:00 बजे हुई।
दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
डीएसपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि फरीदाबाद के महमूदपुर गांव निवासी राहुल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने चचेरे भाइयों देवेंद्र, हरेंद्र और अन्य साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे। वे 25-26 फरवरी की रात्रि में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लौट रहे थे। जब उनकी बाइकें सड़क किनारे रुक गईं।
इस दौरान एक तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार कई वाहनों को ओवरटेक करती हुई आई और दोनों बाइकों को कुचल डाला। इस टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र उसके भाई हरेंद्र और अजय को मृत घोषित कर दिया । जबकि सुनील और सुंदर की हालत भी गंभीर बनी हुई है और दोनों उपचाराधीन है।
बद्दी के उद्योग में नाबालिक लड़की की हादसे में मौत
जिला सोलन के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रबद्दी के भटोलिकला के हिमुडा हाउसिंग बोर्ड प्लॉट नंबर 14 में स्थित जेनसन अप्लायंसेज कंपनी में काम करते हुए मंगलवार को एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है ।मुस्कान मौर्य उम्र 16 वर्ष निवासी बरेली उत्तर प्रदेश की मौत कन्वेयर बेल्ट की मोटर में आने से हुई बताई गई है । कर्मचारियों द्वारा इस लड़की को इलाज के लिए पहले ईएसआई ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया । जिसके बाद बरोटीवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इंटर फेडरेशन के बैनर तले कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इंटर फेडरेशन के प्रदेश महासचिव हरबंस राणा का कहना है कि उनके द्वारा पहले कई बार इस उद्योग की शिकायत लेबर विभाग और पुलिस विभाग में की गई थी कि इस उद्योग में नाबालिक बच्चियों से काम करवाया जाता है । लेकिन प्रशासन द्वारा समय रहते इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसका खामयाजा 16 वर्षीय बच्ची मुस्कान को अपनी जिंदगी गवा कर चुकाना पड़ा है ।
दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
मृतक बच्ची की मां ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोपहर को ठेकेदार उनके कमरे में आया और कंपनी से जबरदस्ती बच्ची का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज ले गया था । वहीं फेडरेशन का कहना है कि जब तक उद्योग प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती और मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक वह गेट से नहीं हटेंगे ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा का कहना है कि इस बारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।