लखनऊ। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय संगठित साइबर ठगों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो व्हाट्सएप पर किसी की फर्जी डीपी लगाकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। इस गिरोह ने TEX INDIA GROUP के बॉस की प्रोफाइल फोटो लगाकर उनके अकाउंट मैनेजर से संवेदनशील जानकारी हासिल की और 78 लाख रुपये फर्जी खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

फर्जी डीपी से किया बड़ा साइबर फ्रॉड

यह मामला 17 फरवरी 2025 को सामने आया जब TEX INDIA GROUP के अकाउंट मैनेजर सर्वेश द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी साइबर अपराधी ने कंपनी के बॉस की व्हाट्सएप डीपी का गलत इस्तेमाल कर उनके नाम से चैट की और जरूरी बैंकिंग डिटेल्स लेकर 78 लाख रुपये गबन कर लिए। इस घटना के बाद लखनऊ साइबर क्राइम थाना में बीएनएस और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने तकनीकी संसाधनों और खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित कुल तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरापियों का नाम अमजद पुत्र मुमताज निवासी मुजफ्फरनगर, इब्राहिम डार पुत्र शहबीर अहमद डार निवासी जम्मू कश्मीर, एहसान उल हक पुत्र मोहम्मद अल्ताफ निवासी श्रीनगर है।

इस प्रकार दिया घटना को अंजाम ?

साइबर ठगों ने TEX INDIA GROUP के बॉस की प्रोफाइल फोटो को कॉपी कर उसे व्हाट्सएप डीपी के रूप में सेट किया। इसके बाद उन्होंने कंपनी के विभिन्न अकाउंट मैनेजर्स से चैटिंग कर बैंकिंग से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। जैसे ही उन्हें बैंक डिटेल्स मिली, उन्होंने 78 लाख रुपये एक फर्जी खाते में ट्रांसफर करवा लिए और फरार हो गए।

पुलिस कर रही गिरोह की गहराई से जांच

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला है कि यह साइबर गिरोह बड़े पैमाने पर ऐसे अपराधों में लिप्त था और देशभर में कई ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और फर्जी खातों की जानकारी खंगाल रही है, जिससे इस बड़े साइबर नेटवर्क का पूरी तरह भंडाफोड़ किया जा सके। गिरफ्तार करने वाली साइबर क्राइम थाना टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, निरीक्षक विनोद कुमार, उनि रोहित पवार, मु.आ.रिजवानुल्लाह अंसारी, का. नवीन राय, का. सुग्रीश यादव शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *