लखनऊ । यूपी के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बीती रात प्रयागराज से लौट रही स्कॉर्पियो को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
अशोक कुमार चौबे स्कॉर्पियो चला रहा था
जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के 116.7 किलोमीटर पर सोमवार की देर शाम स्कॉर्पियो कूरेभार टोल से हलियापुर टोल की तरफ जा रही थी। अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दी। ट्रक चालक ने टक्कर मारने के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया।सभी घायलों को सीएचसी कूरेभार ले जाया गया। डॉक्टरों ने सत्येंद्र नाथ पांडेय, उनकी पत्नी शशिबाला और रीता देवी को मृत घोषित कर दिया। बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि निवासी अशोक कुमार चौबे स्कॉर्पियो चला रहा था।
परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
घायल तीनों यात्रियों रितेश कुमार पांडेय (26) सोनवर्षा थाना हरसिद्धि जिला मोतिहारी, अशोक चौबे उनकी पत्नी किरन देवी हरसिद्धि मोतिहारी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कूरेभार थाने के एसओ शारदेंदु दुबे ने मंगल वार को बताया कि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर दो सगे भाइयों की मौत,तीसरा गंभीर घायल
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर चौबीसी गांव के पास सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
शटरिंग का काम करने के बाद बाइक से लौट रहे थे घर
पुलिस ने बताया कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर गांव निवासी देवी प्रसाद लोधी के तीन पुत्र चंदन कुमार (26), सूरज (23) व रघुनंदन (17) शटरिंग का काम करते थे और शनिवार को एक साथ लखनऊ गए थे। सोमवार देर शाम बाइक से अमेठी की ओर लौट रहे थे। इस दौरान हैदरगढ़ के आगे उल्टी दिशा से बाइक लेकर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन और रघुनंदन सड़क पर गिर गए।
मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मचा कोहराम
ट्रक उन्हें रौंदकर आगे निकल गया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि तीसरा भाई सूरज छिटक कर दूर गिरने के कारण गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चंदन और रघुनंदन को मृत घोषित कर दिया। चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया। इसके बाद परिवार में कोहराम मचा है। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे ट्रक और उसके चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
दो मासूमों के सिर से छिना पिता का साया
पुलिस ने बताया कि हादसे में मौत का शिकार हुआ बड़ा भाई चंदन विवाहित था। पत्नी लक्ष्मी के साथ उसके दो छोटे बच्चे हैं। इन मासूमों के सिर से पिता का साया छिन गया। जबकि रघुनंदन अविवाहित था। देर रात अमेठी से पहुंचे परिजनों की चीत्कार सुन सभी की आंखें नम हो गई।