लखनऊ । राजधानी में बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर अकरम उर्फ पप्पू उर्फ सलमान को सरोजनीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। अकरम किराये पर ई रिक्शा चलता है और दिन में रेकी करने के बाद रात में खाली मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस अकरम के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा खोखा कारतूस 315 एवं एक स्कूटी बरामद किया है। अकरम के ऊपर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इनके ही द्वारा रिटायर्ड अफसर के घर से साढ़े नौ लाख के जेवर चोरी किये गए थे।
पुलिस को देखते ही स्कूटी लेकर भागने लगा अकरम
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक रविवार की देर रात पिपरसंड को जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति जो स्कूटी से आ रहा था को चेकिंग के लिए रोका गया तो स्कूटी मोड़कर भागने लगा। जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की तथा पुलिस वालों के ऊपर जान से मारने की नियत से अपने हाथ मे लिए हुए तमंचे से फायर कर दिया। जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बच गयी तथा आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग से उसके पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया ।
साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को देने जा रहे थे अंजाम
घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी तथा घायल अभियुक्त ने पूछताछ मे अपना नाम अकरम उर्फ पप्पू उर्फ सलमान उर्फ चिकना पुत्र गफ्फूर निवासी 500/291 कुतुबपुर डालीगंज थाना हसनगंज बताया तथा बताया कि आज व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित करने के लिए रैकी करने की फिराक में जा रहा था उसके कुछ अन्य साथी भी ट्रांसपोर्टनगर/नादरगंज क्षेत्र की तरफ मौजूद है । इसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ समय पूर्व ट्रांसपोर्टनगर में हुई चोरी की घटनाओं को कारित किया जाना बताया गया ।
फर्जी नंबर प्लेट की स्कूटी से बंद मकानों की करता था रेकी
आज भी यह सभी शातिर चोर रेकी करते हुए चोरी करने की तैयारी में थे जब चेकिंग के दौरान पप्पू उर्फ अकरम उपरोक्त पकड़ा गया जबकि इसके द्वारा बताया गया कि इसके अन्य साथी चोरी करने के इरादे से ही इकट्ठा होने वाले हैं इस सूचना पर आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है।
अभियुक्त अकरम एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी से बंद मकानों की पहले रेकी करता है और फिर उस खाली मकान में सभी मिलकर ताला तोड़कर चोरी कर लेते है । इसके कुछ साथी ईको वैन से इन्हें घटनास्थल पर छोड़कर घटनास्थल के आस पास अपने ईको वैन को खड़ी कर लेते है तथा घटना के पश्चात उसमे बैठकर फरार हो जाते है ।