लखनऊ । यूपी के बलरामपुर व हाथरस में सड़क हादसों तीन परीक्षार्थियों व तीन छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस ने इनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बलरामपुर जनपद में शनिवार की दोपहर भीषण हादसे में तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर परीक्षा केंद्र देखने हरिहरगंज जा रहे थे। रास्ते में एक वाहन को ओवरटेक करते समय बहराइच की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं छात्रों के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
बलरामपुर एक बाइक से तीनों परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे हरिहरगंज
यह हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सेखुइया के पास हुआ। सुंदरदास रामलाल इंटर कॉलेज में 10वीं के विद्यार्थी विकास कुमार (18), सरस्वती विद्या मंदिर में 10वीं के छात्र अजय यादव (18) निवासी बेला कोड़री तथा सरस्वती विद्या मंदिर में 10वीं की पढ़ाई करने वाले मोतीपुर दादव गांव निवासी शिवम कुमार (18) की हादसे में मौत हुई है। बहराइच रोड पर पार्वती इंटर कॉलेज हरिहरगंज में तीनों विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा सोमवार से थी।
तीनों दसवीं के विद्यार्थी थे। एक साथ ही शहर में कमरा किराये पर लेकर पढ़ाई कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों के परिजनों को सूचना भेजी गई है। बाइक को अजय यादव चला रहा था। हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। बताया कि ट्रक को थाने ले आया गया है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हाथरस में स्कूल से लौट रही छात्राओं को अज्ञात वाहन ने रौंदा
दूसरी तरफ हाथरस रोड पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के निकट शनिवार काे हुए सड़क हादसे में भाई के साथ स्कूल से घर लौट रही बाइक सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल है,जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बताया कि गुलाब नगर टेढ़ी बगिया निवासी शहजाद, अपनी बहन नरगिस (14),शहनाज (12) और पड़ोसी छात्रा पीहू (12) को बाइक पर बैठाकर स्कूल से वापस लौट रहा था।
शहजाद मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के पास रिक्शा को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ने पर बाइक गिर गयी। इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन तीनों छात्राओं को रौंद दिया, जिससे सभी की मौत हो गई।
तीनाें छात्राएं केजीवी विद्यालय इगलास में पढ़ती थी
शहजाद गंभीर रुप से घायल है। तीनाें छात्राएं केजीवी विद्यालय इगलास में पढ़ती थी। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, कोतवाल सत्येंद्र राघव, अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि तीनों छात्राएं मृत अवस्था में आई थी। उनके शव को हाथरस भेजा गया है।
प्रयागराज कुंभ जा रही एक एक्सयूवी कार पलटी, दाे की माैत
कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के बोरगांव और फरसगांव के बीच बड़े मोड़ के पास आज शनिवार सुबह 6 बजे एक एक्सयूवी कार के पलट गई, जिसमें दाे लाेगाें की माैत हाे गई। वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं।पुलिस के मुताबिक भीषण सड़क हादसे में गीता शेखर (49) एवं संतोष रेड्डी (45 ) की माैके पर ही मौत हो गई। वहीं एस. सुषमा (38) वर्ष), विशाल रेड्डी (10), एस शोभा (39) और चालक रवि तेजा (35) गंभीर रूप से घायल हैं।
दुर्घटनाग्रस्त एक्सयूवी कार में सवार सभी छह लोग एक ही परिवार के थे। बेंगलुरु का एक परिवार प्रयागराज कुंभ जा रहे थे, तभी उनकी कार पुलिया से टकराकर पलट गई। पुलिस जवानों की मदद से उन्हें फरसगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलाें काे रायपुर रेफर कर दिया गया है।फरसगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है एवं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।