महाकुम्भ नगर। पवित्र त्रिवेणी संगम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सपरिवार आस्था की डुबकी लगाई। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और सतुआ बाबा संग भी संगम स्नान किया। वहीं नड्डा परिवार ने गंगा मइया को चुनरी अर्पित करके लोककल्याण की कामना भी की।
भाजपा नेताओं संग सामूहिक रूप से संगम स्नान किया
जेपी नड्डा परिवार समेत शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां महाकुम्भ नगर के त्रिवेणी संकुल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत सभी नेतागण अरैल घाट से फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम पहुंचे। यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपने परिवार के साथ साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले भाजपा नेताओं संग सामूहिक रूप से संगम स्नान किया, तदोपरांत पत्नी एवं परिजनों संग विधि-विधान से संगम में पावन डुबकी लगाई। इस दौरान संगम स्नान करने पहुंची जनता ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जय श्रीराम और गंगा मइया की जय के जयघोष से अभिवावदन किया।
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की
स्नानोपरांत नड्डा परिवार, सीएम योगी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने विधि-विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की। यहां से सभी नेतागण बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां लेटे हनुमान जी की साविधि पूजा-अर्चना की। वहीं इसके बाद सभी ने अक्षयवट के भी दर्शन-पूजन किये।
महाकुम्भ में संतों संग स्नान के लिए पश्चिम बंगाल से निकले 2000 श्रद्धालु
महाकुम्भ के पावन अवसर पर महाशिवरात्रि से पहले आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक ओर जहां 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम की त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर इतिहास रच दिया है, वहीं दूसरी ओर पूरे देश से लोगों का बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज की ओर आने का सिलसिला जारी है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से 2000 श्रद्धालुओं का एक विशाल दल 40 बसों में सवार होकर संगम की पावन रेत पर राम नाम का जप करने और पवित्र स्नान करने के लिए महाकुम्भनगर की ओर रवाना हो चुका है।
अयोध्या के प्रमुख संत और रघुवंश संकल्प सेवा के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि ये सभी श्रद्धालु शनिवार की रात महाकुम्भ पहुंचेंगे। साथ ही यहां अयोध्या के संतों के साथ मंत्रोच्चार के बीच गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान भी करेंगे।