प्रयागराज। प्रयागराज जिले में महाकुंभ के आयोजन के बीच मेजा में रात को हुए सड़क हादसे में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है।पुलिस के अनुसार, यह हादसा जिले के मेजा में प्रयागराज-मीरजापुर हाइवे पर शुक्रवार देररात लगभग दो बजे बस और महाकुंभ तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो की टक्कर से हुआ।

10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई

हादसे में बोलेरो से त्रिवेणी संगम जा रहे सभी 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हैं। इस हादसे में बस सवार 19 तीर्थयात्री भी जख्मी हुए हैं। यह सभी संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। यह लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

डबल डेकर बस में लगी आग, एक यात्री की जलकर मौत

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में आग लग गई। बस में 52 यात्री सवार थे। उनमें से एक यात्री की जलकर मौत हो गई। जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार सुबह उस समय चीख पुकार मच गई जब एक यात्रियों से भरी डबल डेकर बस में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगने से बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

यात्रियों ने किसी तरफ बस से निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन उसमें सवार एक युवक नींद में होने के कारण निकल नहीं सका। उसकी जलकर मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी होते ही यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके कर पहुंच गई। पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक भिजवाया है। पुलिस ने मृतक की पहचान पवन शर्मा के रूप में की है। वह नागौर राजस्थान का रहने वाला है।

लोग महाकुंभ से स्नान के बाद राजस्थान जा रहे थे

बस में सवार लोग महाकुंभ से स्नान के बाद राजस्थान जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में आग लगी है। बस में कुल 52 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक व्यक्ति सो रहा था। इस कारण उसकी जलकर मृत्यु हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक के परिजन भी साथ हैं। जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *