हाथरस। शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। 3 गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में डॉक्टर, उनके छोटे भाई की पत्नी और उनकी 2 मासूम बेटियां शामिल हैं। कार सवार अलीगढ़ से शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी अचानक सामने से नीलगाय आ गई। ड्राइवर ब्रेक मारकर कार को दूसरी तरफ मोड़ने लगा। कार असंतुलित हो गई। पलटी खाते हुए 10 फीट नीचे नहर में जा गिरी।
शादी में शामिल होने अलीगढ़ गए थे
हादसा गुरुवार रात 12 बजे हसायन कोतवाली के गांव बरसामई के पास हुआ। कार सवार एटा के रहने वाले हैं। गुरुवार को शादी में शामिल होने अलीगढ़ गए थे। देर रात वहां से लौट रहे थे, तभी बरसामई के पास हादसा हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। 40 मिनट बाद किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी के सहारे कार को खींचकर किनारे लाया गया।
वो एटा में ही प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे
हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि कार सवार 7 लोगों को सीएचसी सिकंदराराऊ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। मरने वालों की पहचान नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बब्लू (45), उनके छोटे भाई की पत्नी पूनम (35), उसकी दो बेटियां भूमि (9 माह) और काव्या (3 साल) की मौत हो गई। घायलों में गुलशन, सुनीता, मंजू शामिल हैं। नागेंद्र पाल सिंह पेशे से डॉक्टर थे। वो एटा में ही प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे। वहीं, पूनम के पति माघवेंद्र सिंह जयपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।
शाहजहांपुर में सड़क हादसे में तीन महिलाओं व एक युवक की मौत
काम की तलाश में हरियाणा जा रहे मजदूरों और उनके परिवारों से भरा लोडर बिचौला-मदनपुर गांव के बीच स्टेट हाईवे पर ट्रक से भिड़ गया। वाहनों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई। चालक और बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र में हुआ।
चालक लोडर से नियंत्रण खो बैठा और सामने से ट्रक में जा भिड़ा
सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी के रहने वाले मजदूर और उनके परिजन समेत कुल 20 लोग बुधवार शाम को सीतापुर से लोडर में सवार होकर निकले थे। उम्मीद थी कि रोजगार मिलेगा, लेकिन हादसे में चार परिवार उजड़ गए। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के हवाले से बताया कि सवारियों से ओवरलोड लोडर की रफ्तार तेज थी। इससे चालक लोडर से नियंत्रण खो बैठा और सामने से ट्रक में जा भिड़ा।