लखनऊ। यूपी के सहारनपुर में एक कैफे संचालक की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई। पहले माना जा रहा था कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते कैफे संचालक की हत्या हुई है, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो बात कुछ और ही निकलकर सामने आई। कैफे के अंदर जब उसका एक दोस्त पिस्टल लोड कर रहा था तो अचानक उससे फायर हो गया और यह गोली सीधे कैफे संचालक को जा लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

औवेस अपने तीन दोस्तों के साथ कैफे में बैठा था

सूचना मिलते ही औवेस के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि औवेस अपने तीन दोस्तों के साथ कैफे में बैठा था। इस दौरान औवेस का एक साथी पिस्टल चेक कर रहा था। अचानक उससे ट्रिगर दब गया और पास में खड़े एक युवक के हाथ को टच करके गोली सीधे औवेश के पेट में जा लगी। खून से लथपथ ओवेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था। जिस युवक के हाथ से गोली चली है वह फरार बताया जा रहा है।

मंदिर में पुजारी बनने को लेकर विवाद, चली गोली एक घायल

जालौन के नदीगाँव थाना क्षेत्र में बीती देर शाम मंदिर में पुजारी बनने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष ने पत्थरबाजी की तो वहीं, दूसरे पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है।

रामेश्वर दयाल ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग शुरु कर दी

बता दें कि नदीगाँव थाना के ग्राम शिवनी बुजुर्ग में एक रामजानकी व हनुमान मंदिर है। मंगलवार की देर शाम को 40 वर्षीय देवेंद्र कुमार पूजा करने के लिए गया था। मंदिर में ताला लगा होने पर उसने ताला खोला। इस पर पप्पू उर्फ रामेश्वर दुबे, उनके पुत्र आशीष, ठाकुर उर्फ अमरजीत आ गए और देवेंद्र कुमार के साथ ताला खोलने को लेकर विवाद करने लगे। इस पर देवेंद्र पक्ष के लालजी निरंजन, अनुज व अनिकेत आ गए। दोनों पक्षों में मंदिर की आठ बीघा जमीन को लेकर कहासुनी होने के बाद लाठी डंडे व पत्थरबाजी करने लगे। जिस पर रामेश्वर दयाल ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग शुरु कर दी।

फायरिंग होने से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई

फायरिंग होने से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान देवेंद्र कुमार के माथे में छर्रे लग गए जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे तो देवेंद्र को लहूलुहान हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश तिवारी ने तुरंत फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। साथ ही घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भेजा।अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ डा. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *