लखनऊ। अपने कामों से उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक जाने जाने वाले व यूपी में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के नींव के पत्थर रहे वरिष्ठ IPS अजय राज शर्मा का नोएडा में निधन हो गया। साल 1966 बैच के IPS अजय राज शर्मा लम्बे समय से बीमार थे। उनकी उम्र 80 वर्ष के ​करीब थी। अजय राज शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के एक प्रतिष्ठित अधिकारी थे, जिन्होंने न केवल यूपी पुलिस को बल्कि दिल्ली पुलिस और बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) जैसे महत्वपूर्ण संगठनों में भी अपनी सेवा दी थी।

श्रीप्रकाश के एनकाउंटर को बनाई गयी STF टीम को इन्हे मिला था नेतृत्व

जानकारी के लिए बता दें कि IPS अजय राज शर्मा का नाम विशेष रूप से यूपी में अपराध नियंत्रण और एनकाउंटर की रणनीतियों के लिए जाना जाता है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के एंकाउंटर के लिए बनायी गयी एसटीएफ टीम को वरिष्ठ आईपीएस अजय राज का नेतृत्व मिला था। इसके अलावा प्रदेश के तमाम नामचीन डकैतों एवं अपराधियों का भी अजय राज के नेतृत्व में एंकाउंटर किया गया था।वह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और बीएसएफ के डीजी पद पर भी तैनात रहे थे, जिनकी कार्यक्षमता और समर्पण को सभी ने सराहा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया था बीए व एमए

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले अजय राज शर्मा की शुरुआती पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी में हुई। इसके बाद साल 1956 में वह इलाहाबाद आ गए, जहां के क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद 1965 में उन्होंने एमए किया।अजय राज शर्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लिहाजा, यूपीएससी परीक्षा में पहली ही बार में उनका चयन हो गया और उन्हें आईपीएस के रूप में चुन लिया गया। वर्ष 1966 में वह यूपी कैडर के आईपीएस बन गए और देश के लिए काम ने जुट गए।

इनकी छवि एक ईमानदार और निडर अफसर के रूप में उभरी

अजय राज शर्मा की छवि एक ईमानदार और निडर अफसर के रूप में उभरी, जो अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से समर्पित थे। उनका योगदान यूपी पुलिस और भारतीय पुलिस सेवा के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन ने पुलिस सेवा को एक बड़ा नुकसान पहुंचाया है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। अजय राज शर्मा का कार्यकाल पुलिस के क्षेत्र में एक प्रेरणा स्रोत के रूप में जाना जाएगा।आजकल अजय राज नये आईपीएस काे तकनीकी ज्ञान दिया करने थेे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *