लखनऊ । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत महेरा चुंगी स्थित रिटायर्ड सीएमओ के घर में प्रॉपर्टी के विवाद के चलते एक भाई ने शादीशुदा बहन और मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी।फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे। फर्श पर खून से लथपथ मां-बेटी का शव पड़ा था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी।
20 बीघा जमीन और एक मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया था
रिटायर्ड सीएमओ डॉक्टर लवकुश चौहान ने बताया कि उनकी पत्नी के निधन के बाद उनकी शादीशुदा बेटी पिछले तीन साल से उनके पास रहकर उनका ख्याल रख रही थी। इसी बीच उन्होंने अपनी 20 बीघा जमीन और एक मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया था, जिससे नाराज उनके बेटे हर्षवर्धन ने रविवार देर रात अपनी बहन ज्योति चौहान और चार वर्षीय भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आरोपी अपने बेटों के साथ आया और करने लगा फायरिंग
वारदात के समय आरोपी हर्षवर्धन की पत्नी, उसकी बहन ज्योति, भांजी ताशू, जीजा राहुल और सीएमओ घर पर ही थे। फायरिंग के समय सीएमओ पहली मंजिल पर थे, बाकी सब लोग नीचे थे। इसी समय आरोपी हर्षवर्धन अपने दो बेटों के साथ आया और फायरिंग करने लगा। सब बचकर भागे। बहन और भांजी की गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत महेरा चुंगी के पास रिटायर्ड सीएमओ डॉक्टर एल.एस. चौहान के घर में उनके बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने सम्पत्ति के विवाद को लेकर अपनी बहन ज्योति और चार वर्षीय मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी ।