लखनऊ । एक बार फिर रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। अलग-अलग सड़क हादसों में 13 की मौत हो गई,जबकि 37 से अधिक लोग घायल हो गए है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। हादसों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों को उचित उपचार करने का निर्देश दिया है। सड़क हादसे में फिरोजाबाद में तीन दोस्तों की, सोनभद्र में चार श्रद्धालुओं की, सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर तीन, फतेहपुर में दो श्रद्धालुओं की, फिरोजाबाद में मासूम की मौत हो गई।
फिरोजाबाद में तीन दोस्तों की हादसे में गई जान
फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार मध्य प्रदेश के तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतक इटावा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। मध्य प्रदेश के ग्वालियर डबरा निवासी प्रमोद (27), ग्वालियर के बनवारी निवासी पवेंद्र रावत (22) और सीकरी के छवरिया गांव निवासी सचिन रावत (21) तीनों जनपद इटावा के जसवंत नगर स्थित एसएस मेमोरियल डिग्री कालेज में पढ़ाई कर रहे थे। वह तीनों जनपद मैनपुरी के करहल क्षेत्र में कमरा लेकर रह रहे थे। वह शनिवार को मथुरा-वृन्दावन दर्शन को गए थे।
तीनों दोस्त बाइक से घर वापस लौट रहे थे
रविवार को वह तीनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत गांव घुनपई के पास रूपसपुर रोड पर पहुंची तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई। सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र स्थित अंबिकापुर वाराणसी मार्ग पर रविवार सुबह बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की मौत गई और 4 अन्य घायल हैं। ये सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जो महाकुंभ में स्नान के बाद वापस लौट रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके 11 श्रद्धालु एक बोलेरो वाहन में बैठकर अपने घर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ के पास छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर से बोलेरो टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलोरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे कार सवार चार लोगों की मौत मौके पर हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीन लोग सुरक्षित हैं।
पिकअप सवार जबलपुर से प्रयागराज जा रहे थे
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।जिन लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हुई है उनकी पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मी बाई (30), अनिल प्रधान (37) ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मिणी यादव (56) के रूप हुई। घायलों में योगी राम, दिलीप देवी, सुरेंद्री देवी और हर्षित का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी प्रकार से सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमान जी मंदिर के पास शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ। मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बोलेरो वाहन में दमोह के लोग सवार थे, जो प्रयागराज महाकुंभ से चित्रकूट होते हुए वापस लौट रहे थे, जबकि पिकअप वाहन में सवार लोग जबलपुर से प्रयागराज जा रहे थे।
तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीषा (31) पत्नी जितेन्द्र पटेल, 11 वर्षीय विवेक पुत्र निवासी ग्राम जुरमनिया, तहसील नई गढ़ी जिला रीवा और महेन्द्र पटेल (52) निवासी जबलपुर के रूप में हुई है। हादसे में घायल पिकअप चालक जितेंद्र पटेल (30) ने बताया कि वह रीवा में नई गढ़ी तहसील के जुरमनिया गांव में रहता है और ससुराल जबलपुर से पत्नी मनीषा, बेटे विवेक और ससुर महेंद्र पटेल (52) को लेकर कुंभ स्नान करने और वहां फलों की दुकान लगाने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
थार कार आगे चल रहे ट्रक से टकराई
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे-2 पर सेंट मैरी स्कूल के सामने प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही थार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। थार में पांच लोग सवार थे जो आपस में मित्र हैं। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि घटना में अवशेष गुप्ता (22) पुत्र अमन गुप्ता निवासी अमापुर, कासगंज व राहुल यादव (25) पुत्र कुंवर पाल यादव निवासी आवास, मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। मैनपुरी व कासगंज निवासी श्रद्धालुओं में अनमोल गुप्ता, काव्य गुप्ता निवासी अमापुर, कासगंज व मैनपुरी के पंजाबी कॉलोनी निवासी चिराग गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
घर के बाहर खेल रहा था मासूम
फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र के दखल निवासी पुनीत कुमार का बेटा डुग्गू (03) रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां से तेज गति से गुजर रहे एक लोडर टैम्पो ने उसे कुचल दिया।बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। महाकुंभ में स्नान के बाद चित्रकूट आ रहे झारखण्ड के श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हैं, जिनमें 10 लोगों की हालत गंभीर है।
20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गये
हादसा रविवार को रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुआ। झारखंड देवधर के रहने वाले श्रद्धालु एक प्राइवेट बस में सवार होकर प्रयागराज स्नान करने के बाद चित्रकूट दर्शन को आ रहे थे। रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गये।