लखनऊ । राजधानी महानगर थानाक्षेत्र स्थित पुराना हैदराबाद में बाइक और कार में भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया और मामला इतना बढ़ गया कि कार सवार को दबंगों में जमकर पीटा। खुलेआम बीच सड़क पर पिटाई को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीडित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बचाने वाले को भी नहीं बख्शे बाइक सवार लड़के
बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग अपने बेटे संग कार से जा रहे थे। महानगर थानाक्षेत्र स्थित पुराना हैदराबाद पहुंचे तो सड़क पर जा रहे बाइक सवारों से उनकी कार ने टक्कर मार दी। इसी के बाद बाइक सवार आक्रोशित हो उठे और अपने और साथियों को बुलाकर कार सवार की पिटाई करनी शुरू कर दी। बीच सड़क पर पिटाई होते देख लोग दौड़ से उनके साथ भी मारपीट करने पर उतर आये। इस प्रकार से बाइक सवार दबंग लड़के काफी देर तक उत्पात मचाते रहे। मारपीट के दौरान किसी ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायल कर दिया है।
सड़क पर बाइक सवार करते रहे उपद्रव और पुलिस को नहीं लगी भनक
पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो के माध्यम से मारपीट करने वालों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है। जल्द ही मारपीट करने वाले लड़कों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। इसमें हैरान करने वाली बात है कि यह घटना दिन की है और बीच सड़क पर बाइक सवार सड़क पर उपद्रव करते रहे और चौराहे पर तैनात पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दी तब पुलिस ने तेजी दिखाई ।