लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के छोटा भरवारा गोमती नगर विस्तार में धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर मोहल्ले वालों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी करने में जुट गई है। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि चर्च के अंदर काफी दिनों से धर्म परिवर्तन कराने का काम चल रहा है।

गोमती नगर विस्तार के भरवारा स्टेट मोहल्ले का मामला

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला गोमती नगर विस्तार के भरवारा स्टेट मोहल्ले का है। लोगों का आरोप है कि गैर रजिस्टर चर्च घर के अंदर संचालित किया जा रहा है। जहां पर लोगों को बुला कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। रविवार को कुछ ऐसे ही कार्यक्रम की जानकारी मिलते लोग आक्रोशित हो उठे और चर्च को चारों तरफ से घेर लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस का कहना है कि चर्च में धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप लगाया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की पूछताछ

गोमतीनगर विस्तार प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक चर्च में धर्म परिवर्तन की बात को लेकर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है। पुलिस के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हो गया है। मामले की जांच की जा रही है, इसमें अगर किसी भी भूमिका संदिग्ध मिली तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *