कानपुर । सचेण्डी थाना क्षेत्र के भौतिखेड़ा गांव में गुरुवार को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक के सालों ने की थी।एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि मूलरूप से औरैया जिले के लखना गांव सहार थाना का रहने वाला बाल गोविंद (42) करीब एक साल पहले अपनी पत्नी सपना और तीन बच्चों के साथ सचेण्डी स्थित भौतिखेड़ा गांव में ससुराल से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रह रहा था।

रोजाना शराब पीकर घर आने के बाद पत्नी के साथ मारपीट करता था

गांव के पास एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह शराब का आदी था। रोजाना शराब पीकर घर आने के बाद पत्नी के साथ मारपीट करता था। बुधवार की रात भी उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह अपने मायके चली आयी। रोज-रोज की नशेबाजी और मारपीट से तंग आकर साले राजकुमार और संदीप ने घर में अकेले सो रहे बहनोई गोविंद की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद करते हुए दोनों को जेल भेजा

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी शुक्रवार को बताया कि हत्यारोपितों ने घटना को अंजाम देने के बाद सुबूत मिटाने के उद्देश्य से खून से सने हाथों को पानी से साफ कर लिए और पुलिस की पड़ताल में शामिल हो गए। पूछताछ के दौरान दोनों पर शक होने पर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक विधि का इस्तेमाल करते हुए केमिकल से उनके हाथ धुलवाने पर हकीकत सामने आई। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।

पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर शुक्रवार को एक युवक ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक झारखंड का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते समय पत्नी से हुई कहासुनी के बाद युवक ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटफार्म नंबर सात पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था

मूलरूप से झारखंड राज्य के कौवा बांध गोविंदपुर धनबाद का रहने वाला सूरज यादव (25) अपनी पत्नी शोभा, मां और साली के साथ कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आया था। धनबाद वापस जाने के लिए पूरा परिवार कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि सूरज ने लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक सूरज की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *