सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रानीताली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पार करके रमानुगंज छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रहे क्रेटा कार सवार को टक्कर मारते हुए एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार छत्तीसगढ़ के चार लोगों समेत कुल छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें हाईवा ट्रक चालक भी है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक डिवाइडर पार करके विपरीत लेन में चला गया
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रविवार शाम 19.30 बजे थाना हाथीनाला थाने क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रानिताली क्षेत्र में एक हाईवा ट्रक डिवाइडर पार करके विपरीत लेन में चला गया और एक क्रेटा कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार छत्तीसगढ़ निवासी चार लोग, हाईवा ट्रक चालक व सड़क पर टहल रहा एक अन्य व्यक्ति समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस घटना में कार सवार 40 वर्षीय सनाउल्ला खलीफा पुत्र असलम खलीफा निवासी रामानुज गंज छत्तीसगढ़, 45 वर्षीय रवी मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर छत्तीसगढ़, चाय पीकर जा रहा अन्य ट्रक चालक 40 वर्षीय उमाशंकर पटेल ऊर्फ गुड्डू पुत्र स्व बनारसी पटेल निवासी ग्राम मदनपुरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर, मिर्जापुर निवासी हाईवा ट्रक चालक दयाशंकर पाल व दो कार सवार अज्ञात लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद में थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला टीकाराम निवासी आंसू पुत्र मनोज मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला रामबक्स के पास सुजावलपुर रोड पर अचानक सामने से आती हुई दूसरी मोटरसाइकिल से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव घाघऊ निवासी रामू उर्फ रमन पुत्र ध्रुवलाल यादव चला रहा था। उसके साथ मोटरसाइकिल पर उसका मौसेरा भाई भी बैठा हुआ था।
दोनों मोटरसाइकिल चालकाें की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिल चालकाें की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
इधर हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं घायल को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी नसीरपुर का कहना है हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि एक युवक घायल है।