महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के ‘अमृत स्नान’ के क्रम और समय का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अमृत स्नान परम्परागत रूप से निर्धारित क्रम के अनुसार किया जा रहा है।

प्रातः 6.40 पर अपने शिविरों में पहुंच जाएंगे

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवीन्द्र पुरी ने बताया कि, बसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान पर सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी व श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा। दोनों अखाड़े अपने शिविरों से प्रातः 4 बजे प्रस्थान कर संगम घाट पर प्रातः 5 बजे पहुचेंगे। 40 मिनट स्नान के बाद प्रातः 5.40 पर घाट से प्रस्थान कर अखाड़े प्रातः 6.40 पर अपने शिविरों में पहुंच जाएंगे।

श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा

दूसरे स्थान पर श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा एवं श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा। इसका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4.50 बजे, घाट पर आगमन का समय 5.50 बजे होगा। स्नान का समय 40 मिनट रहेगा।तीन सन्यासी अखाड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्रीपंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 5.45 घाट पर आगमन का समय 6.45 रहेगा। स्नान का समय 40 मिनट तय किया गया है।

श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 8.25 पर शिविर से चलेगा

तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 8.25 पर शिविर से चलेगा, 9.25 पर घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान के बाद 9.55 पर घाट से शिविर के लिए रवाना हो जाएगा।अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा 9.05 पर शिविर से निकलकर 10.05 पर घाट पहुंचेगा। अखाड़े को स्नान के लिए 50 मिनट का समय दिया गया है।अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा 10.05 पर शिविर से चलेगा, 11.05 बजे घाट पहुंचेगा। 30 मिनट स्नान के बाद 11.35 पर प्रस्थान कर 12.35 पर पर शिविर में आ जाएगा।

3.05 पर घाट से रवाना होकर 4.05 पर शिविर आ जाएगा

श्रीपंचायती नया उदासीन अखाड़ा 11 बजे पर शिविर से रवाना होकर 12 बजे घाट पहुंचेगा और 55 मिनट स्नान करने के बाद 12.55 पर घाट से रवाना होकर 1.55 बजे शिविर पहुंच जाएगा।श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12.05 बजे शिविर से चलकर 1.05 पर घाट पहुंचेगा।

एक घंटा स्नान के बाद 2.05 पर घाट से रवाना होकर 3.05 पर शिविर आ जाएगा।सबसे अंत में श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा। यह अखाड़ा दोपहर 1.25 पर शिविर से चलेगा और 2.25 पर घाट पहुंचेगा। ठीक 40 मिनट स्नान करने के बाद 3.05 पर घाट से रवाना होकर 4.05 पर शिविर आ जाएगा।

परम्परागत सम्मान और अनुशासन के साथ पूरा हो

महाकुम्भ प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि स्नान का यह क्रम परम्परागत सम्मान और अनुशासन के साथ पूरा हो। घाटों और कैम्पों पर विशेष सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। महाकुम्भ के लिए यह स्नान धार्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं का प्रतीक है, जो लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगा।

महाकुम्भ मेला प्रशासन ने बताया कि पुलिस की टीमें सभी 13 अखाड़ों को एक के बाद एक अमृत स्नान के लिए ले जाएंगी। यह सिलसिला शाम तक जारी रहेगा। पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की टीमें वहां तैनात की गई है। अमृत स्नान का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *