लखनऊ। यूपी की राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार तालाब में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला तो उसमें दो युवकों की लाश थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान दो अधिवक्ताओं के रूप में की है। पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी तो कोहराम मचा गया।
कार को बाहर निकाला तो उसमें दो युवकों की मिली लाश
थाना प्रभारी भरत कुमार पाठक ने शनिवार को बताया कि आज सुबह सात बजे उन्हें सूचना मिली कि एक कार (यूपी 32 एनई 1110) तालाब में गिरी है। इस सूचना पर तत्काल थाना चिनहट पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट को बुलाकर कार को बाहर निकाला तो उसमें दो युवकों की लाश थी।
घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू की जांच कर कर रही
गाड़ी में मिले आधार कार्ड के जरिये परिजनों से सम्पर्क कर प्रथमदृष्टया मृतकों की पहचान गोमतीनगर निवासी हाईकोर्ट के स्टैंडिंग कॉउन्सिल कुलदीप कुमार अवस्थी (40) और हरदोई निवासी हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह (37) के रूप में हुई है।सूचना पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू की जांच कर कर रही है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
मड़ियांव थानाक्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त संतूराम यादव पुत्र स्व. लहरी यादव मूल निवासी ग्राम व पोस्व्ट कैथी चौबेपुर जनपद वाराणसी के रूप में की है।
मानसिक रूप से अवस्थ चल रहा था युवक
मृतक के पुत्र दिवाकर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उनके पिता काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज चल रहा था। प्रथमदृष्टया घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों (प्रत्यक्षदर्शियों) से जानकारी हुयी कि किसी अज्ञात ट्रेन के आने के कारण क्रांसिंग का गेट बन्द था, संतूराम उपरोक्त गेट से कुछ दूरी पर अचानक ट्रेन के सामने आ गये, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।