लखनऊ । यूपी के मीरजापुर जनपद के चुनार कोतवाली क्षेत्र के लालपुर कोठिलवा गांव के पास गुरुवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चुनार अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोठिलवा गांव के पास बाइक-बाइक में हुई टक्कर
मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान गांव निवासी 30 वर्षीय महेश पुत्र रमेश अपनी साथी 31 वर्षीय खुशबू के साथ बाइक से चुनार के जमुई गांव किसी काम से गए थे। वहां से लौटते समय कोठिलवा गांव के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से हो गई। दूसरी बाइक पर राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी गांव निवासी 20 वर्षीय गोलू व 34 वर्षीय महेश पुत्र दीनानाथ सवार थे।
मृतकों के परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया
हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने गोलू और महेश पुत्र रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल खुशबू और महेश पुत्र दीनानाथ का इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।
तीन बाइकें आपस में टकराई, एक की मौत
लखनऊ के महानगर में बुधवार रात तीन बाइकें आगे-पीछे टकरा गईं। हादसे में भीखमपुर निवासी मो. साजन (23) की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार सवार उनके साथी मनीष मामूली रूप से चोटिल हो गए। तीसरे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के वक्त तीनों बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे।