लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को मार गिराया। उसने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की थी, तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
खुद को घिरा पाकर उसने फायरिंग शुरू कर दी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि बदमाश नईम की लोकेशन आज सुबह लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में मिली। पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा पाकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। वह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बच्चियों के शव बोरी में भरकर बॉक्स में छुपा दिए थे
एसएसपी ने बताया कि नईम ने लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी आसमा, तीन बेटियां अक्सा,अजीजा और अलईपक्सा की हत्या कर दी थी। आरोपित ने दम्पति की हत्या के बाद शव को चादर में लपेटने के साथ बच्चियों के शव बोरी में भरकर बॉक्स में छुपा दिए थे।
पांच लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद से पुलिस नईम की तलाश में राजस्थान, उत्तराखंड़ और महाराष्ट्र में दबिश दे रही थी। इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपित तसलीम और नजराना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। नईम पर 25 हजार से इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई थी।
जालौन में वर्चस्व को लेकर बालू घाट पर चली गोली, मुनीम घायल
जालौन जनपद में शुक्रवार देर रात को बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गाेलीबारी हुई। इस दाैरान गाेली लगने से मुनीम घायल हाे गया। गोली चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मुनीम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया।
पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मारी
डकोर कोतवाली क्षेत्र के सिमरिया बालू घाट पर मुनीम रवि उर्फ हिमांशु को गोली मारी गई। पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मारी गई है। क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है।
इसके अलावा डीबीआर भी अपने साथ ले आई है, जिससे पूरी घटना की हकीकत सामने आ सके।क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह का कहना है कि घाट पर गोली चलने की जानकारी मिली थी। उन्होंने मौखिक पर जाकर लोगों से पूछताछ की है। मामले की जांच की जा रही है, जिससे पूरी घटना की सत्यता सामने आ सके।