लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के किसान पथ पर गुरुवार की रात बड़ा हादसा हो गया। इनोवा, वैन और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस ने परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

किसान पथ पर हुआ हादसा,पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया

गुरुवार की अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे किसान पथ पर वैन, इनोवा बाराबंकी की तरफ से लखनऊ आ रही थी। बीबीडी इलाके में ये दोनों वाहन आपस में टकरा गए तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गया। वैन दोनों गाड़ियों के बीच में फंस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर कुल 11 घायलों को बाहर निकाला। जिसमें चार की मौत हो गई है। परिजनों को सूचित करने के बाद रूट क्लीयर करा दिया गया है।

घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर

पुलिस के मुताबिक वैन सवार शहजाद, देवा रोड चिनहट निवासी किरन यादव, उनका बेटा कुंदन और एक अन्य हिमांशु की मौत हो गई। हादसे में शाहजहांपुर के राजन, बरेली की तस्लीम व शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और सुशील घायल हो गए।चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया कि क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाईवे से हटाया गया है। घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज जारी है। एक दो की हालत गंभीर है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

घायलों का नाम व पता-

1- राजन पुत्र इस्तियाक निवासी तिलहर थाना तिहलर जनपद शाहजहाँपुर

2- तसलीम हुसैन पुत्र सराफत हुसैन निवासी मोतीकार शाही ग्रामीण जनपद बरेली उम्र-30 वर्ष

3-लाले यादव पुत्र बन्दू लाल निवासी खड़क देवा रोड़ थाना चिनहट लखनऊ उम्र 18 वर्ष

4- इन्तजार पुत्र वजीर निवासी भट्टपुरा थाना कैपरिक जनपद रामपुर

5- सुशील पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी थाना विष्णुगंज जनपद कन्नौज

6- शाहरुख पुत्र रियाजुल निवासी जोया जनपद अमरोहा

7- शकील अहमद पुत्र सादिद अहमद निवासी बिचौला थाना नवावगंज जनपद- बरेली

मृतको का नाम व पता

1- शहजाद निवासी मुज्जफरनगर

2 – किरन यादव पत्नी लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ उम्र-करीब 38 वर्ष

3 – कुन्दन पुत्र लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ

4 – हिमांशु पुत्र बजरंग यादव निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *