लखनऊ । बिजनौर के जनपद के नगीना में गुरुवार की सुबह कुम्भ मेले से वापसी कर रहे साधुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक साध्वी की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित दो साधु घायल हो गये।एक कार से महंत कावड़ी बाबा (30) निवासी कटा पत्थर देहरादून करीब चार दिन पूर्व चालक रूपेंद्र सिंह रावत के साथ प्रयागराज कुंभ में स्नान करने अन्य महतों के साथ गए थे।

परोला जनपद उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) के साथ देहरादून जा रहे थे

बुधवार को वापस देहरादून आते समय बाकी अन्य कई महंत को पिथौरागढ़ स्थित नरसिंह महादेव मंदिर पर छोड़ते हुए वह साध्वी भगवती गिरी (88) निवासी परोला बरकोट, थाना परोला उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) व महंत बाबा पारसमणी निवासी परोला बरकोट थाना परोला जनपद उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) के साथ देहरादून जा रहे थे।

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

गुरुवार सुबह 4:15 बजे चालक रुपेन्द्र को अचानक नींद की झपकी आने पर कार फोरलेन हाईवे पर स्थित नदी के पुल पर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने साध्वी भगवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक सहित दो महंत को काफी चोट आई। बाद में दोनों महंतों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया है।

दाे बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत दो, दो घायल

बिजनौर के पैजनिया मार्ग पर गांव मानकपुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो लाेगाें की मौत हो गई। जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे नहटौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बैरमपुर खजूरी निवासी मौहम्मद तालिब (24) पुत्र शमीम गांव के ही समीर(23) पुत्र उस्मान के साथ बाइक द्वारा नहटौर से अपने गांव जा रहे थे।

घर से बाइक द्वारा नहटौर आ रहे थे

दूसरे बाइक सवार गांव मच्छमार निवासी इरफान(25) पुत्र रहीसुददीन अपने साथी गांव दामनगर लकड़ा निवासी सनवर(22) पुत्र इरशाद के साथ घर से बाइक द्वारा नहटौर आ रहे थे। नहटौर पैजनिया मार्ग पर गांव मानकपुर के पास दोनों बाइक सवारों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाए हुए थे।चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली

राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मौहम्मद तालिब व इरफान को मृत घोषित कर दिया। जबकि समीर व सनवर को गंभीर रूप घायल होने पर जिला अस्पताल रैफर किया है। सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली है। कोतवाल धीरज सिंह का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *