महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ के दिव्य अवसर पर मैं यहां आकर अभिभूत हूं। पतित पावनी मां गंगा का दर्शन और डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा। यह बात मंगलवार को प्रभु प्रेमी संघ शिविर में पहुंचे सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने कही।
स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज से आशीष प्राप्त किया
श्री खेर महाकुम्भ में मंगलवार काे प्रयागराज पहुंचे और स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज से आशीष प्राप्त किया। बुधवार की सुबह वह संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके साथ ही वह शिविर में साधु-सन्यासियों की सेवा के साथ विविध अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे।
सुधा मूर्ति पहुंची तंबुओं की नगरी में
विश्व की अरबपति महिलाओं में शुमार इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति कल्पवास के दौरान आज भी संगम में पावन स्नान करेंगी। मूर्ति मंगलवार को विश्व की सबसे बड़ी तंबुओं की नगरी में पहुंचीं। उन्होंने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। ज्ञान की गहरी जड़ों के विश्वास के रूप में संगम पर स्थित अक्षयवट सर्व मंगल के देवता बड़े हनुमान के दरबार में हाजिरी लगाई।
महाकुंभ में आज होगी कैबिनेट की बैठक
प्रयागराज महाकुंभ में आज योगी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश को सौगात देने वाली कई योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी त्रिवेणी संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बैठक में सभी 54 मंत्री उपस्थित रहेंगे। बैठक 12 बजे शुरू होगी।
संगम पर अदाणी ने की पूजा-अर्चना
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने महाकुंभ मेले में भक्तों को भोजन परोसने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) से हाथ मिलाया है। यह सहयोग महाप्रसाद सेवा पहल का हिस्सा है, जो 26 फरवरी तक पूरे मेले में चलेगा। गौतम अदाणी मंगलवार को महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं महाकुंभ के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ गौतम अदाणी ने इस्कॉन मंदिर में आरती की। इसके बाद परिवार के साथ रसोई में गए, जहां पर प्रसादम बनाया। यह प्रसादम भक्तों में बांटा गया।