प्रयागराज। भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों तक बिखेरने वाले, साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकांड विद्वान स्वामी विवेकानंद जयंती पर महाकुंभ नगर प्रयागराज दशाश्वमेध घाट पर अनामिका चौधरी ने गंगा स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया।
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने स्वामी विवेकानंद
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श वाक्य उठो ,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए का आत्मसात कर युवा कोई लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

अनामिका ने योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आचार्य कौशल किशोर मिश्र को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
स्वच्छता मेंं विशेष योगदान देने वाले को किया सम्मानित
साथ ही गंगा स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान देने वाले शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद,नेहा केशरी, नीलम शुक्ला, जान्हवी निषाद, अन्नू निषाद, अरूण निषाद, सोनू अरोरा, कैलाश दत्ता, सुधीर श्रीवास्तव, विजय केशरी, राजेश चौरसिया, निखिल श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी,आर पी दुबे, अजय द्विवेदी अधिवक्ता, प्रदीप कुमार साहू , आशुतोष श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अंत में एक रैली निकाली गई जिसके माध्यम से तीर्थयात्रियों को जागरूक किया गया।
