लखनऊ। आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के समीपवर्ती जनपदों में ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत अभेद्य सुरक्षा का घेरा बनाया गया है। उक्त सन्दर्भ में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश,प्रशान्त कुमार ने बताया कि आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले 07 मार्गो तथा उन मार्गों में पड़ने वाले जनपद एवं सीमावर्ती जनपदों को मिलाकर प्रयागराज के चारों तरफ अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे।

विभिन्न मार्गो पर 1026 पुलिसकर्मियों की तैनाती

उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 07 सड़क मार्गो तथा उन मार्गों पर पड़ने वाले 08 जनपदों में आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग किए जाने के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। मार्गों पर अचूक सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित करने हेतु कुल 1026 पुलिसकर्मियों (इनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी/मुख्य आरक्षी एवं 76 महिला आरक्षी शामिल है) एवं 113 होमगार्ड / पीआरडी के जवान तथा 11 कम्पनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CAPF) एवं 15 कम्पनी पीएसी को नियुक्त किया गया है ।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृतसंकल्पित

जल मार्ग की निगरानी हेतु 01 कम्पनी 02 प्लाटून पीएसी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त कुल 10 वज्र वाहन, 15 ड्रोन, 20 एंटी सबोटाज टीम (AS Check Team) एवं 05 बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वाड (BDDS) द्वारा 24 घण्टे इन मार्गों एवं यहाँ से प्रयागराज में प्रवेश करने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है । महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृतसंकल्पित है ।

पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियो ने शाही स्नान रूट का किया निरीक्षण

महाकुम्भ-2025 के दिव्य भव्य सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन एवं आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन,प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, मंडलायुक्त प्रयागराज, पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ, मेलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ अखाड़ा क्षेत्र में शाही स्नान के रुट व्यवस्था का भ्रमण करते हुए संगम पहुंचकर संगम नोज,अक्षयवट, जल पुलिस थाना, वीवीआईपी घाट, बड़े हनुमान मंदिर का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *