लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शीतलहर के अनुमान के मद्देनजर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने 8वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की भी 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। अभी तक यह आदेश सिर्फ बेसिक के स्कूलों में ही लागू था। स्कूली बच्चों के लिए यह एक राहत भरी खबर है। अब इस कड़ाके की ठंड में कंपकंपाते हुए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

कक्षा आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 14 जनवरी तक शीतलहर की वजह से कक्षा आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे। पहले इनकी छुट्टियां 11 जनवरी तक थीं। डीएम ने कहा कि 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है। वहां पर 14 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलें।

यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी खत्म

ऐसी व्यवस्था न होने पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएं। विद्यालय कक्षाओं में सर्दी से बचाव के हर संभव उपाय हीटर आदि की व्यवस्था करेंगे। किसी भी कारण में विद्यार्थियों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता को भी खत्म किया जा रहा है।

आज सुबह धूप निकलने से राजधानी वासियों ने ली राहत की सांस

जानकारी के लिए पिछले दस दिनों में यूपी में जबदरस्त कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी बेहाल है। यूपी की राजधानी लखनऊ का और ही बुरा हाल है। लगातार आसमान में बादल छाये रहने और कोहरा पड़ने से लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। हालांकि शुक्रवार की रात कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद सुबह धूप निकली तो राजधानी वासियों ने राहत की सांस ली।

दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा और उत्तर प्रदेश में दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *