हाथरस। घने कोहरे के चलते गांव में मिढ़ावली के निकट यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में तीन वाहन चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दुर्घटना के बाद काफी देर तक यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहनों को हाईवे से दूर कराकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है।

कोहरे की चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही

कोहरे की चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। बीते दिनों हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार तड़के भी यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घने कोहरे में इस समय आपस में वाहन टकरा रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर भी इसी तरह का हादसा हुआ। एक कैंटर दूसरे कैंटर को जंजीर से बांधकर ले जा रहा था तो इसी दौरान गांव मिढावली के निकट जंजीर टूट गई। इस पर दोनों वाहनों की चालक नीचे उतरकर जंजीर को जोड़ने में लग गए।

घने कोहरे में एक अन्य कैंटर में इनमें टक्कर मार दी

इसी दौरान घने कोहरे में एक अन्य कैंटर में इनमें टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में इन दोनों कैंटरों के अलावा जिस केंटर ने टक्कर मारी थी, उसका चालक भी मर गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू कराई और तीनों के शव वहां से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। तीनों चालकों की पहचान राहुल, रंजीत और तरुण के रूप में हुई है। सूचना पर मृतकों के परिजन सादाबाद पहुंच गए।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा एक की मौत, पांच घायल

जालौन में मंगलवार देर रात को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार में मारी टक्कर

घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 185.6 किलोमीटर पर हुआ। बताया गया है कि चित्रकूट के रहने वाले रिंकू उम्र 45, अपने साथ अभिषेक 42 वर्ष, शौर्य 8 वर्ष, चांदनी 40 वर्ष और दो अन्य लोगों के साथ मथुरा वृंदावन गए थे, मंगलवार शाम को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते ो वापस चित्रकूट के लिए आ रहे थे, वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 185.6 किलोमीटर के पास पहुंचे तभी औरैया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार रिंकू की मौत हो गई, अभिषेक, शौर्य, चांदनी और दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

वही टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। जानकारी ओर जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *