नेतीजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर फर्रुखाबाद जनपद में सड़क सुरक्षा के तहत यातायात का संदेश देने के लिए साढ़े चार किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सबसे पहले सड़क सुरक्षा के तहत शपथ दिलाई। इसके बाद मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें स्वयंसेवी संगठनों ने भी भाग लेकर छात्र-छात्राओं का हौंसला अफजाई किया।
व्यापारियों और स्वयंसेवी संगठनों ने मानव श्रृंखला में दिया सहयोग
सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला स्टेडियम से कलेक्ट्रेट , पीडी महिला डिग्री कॉलेज, जिला जेल चौराहा, कोतवाली फतेहगढ़, बड़ा चौराहा फतेहगढ़ होते हुए स्टेडियम तक किया गया । सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला की लंबाई 4.5 किलोमीटर रही। सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला के बाद सभी प्रतिभागी सड़क सुरक्षा के लिए स्टेडियम में एकत्रित हुए। जहां स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल अधिकारी स्टेडियम में प्रतिभागियों को पंक्तिबद्ध खड़ा किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात सड़क सुरक्षा मानव संखला मार्ग पर सेक्टर के अनुसार पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे ।आम जनता व्यापारियों और स्वयंसेवी संगठनों आदि ने भी सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में योगदान किया । मानव श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में आरटीओ ने मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को बिस्कुट और पानी दिया। नगर के अलावा तहसील और ब्लाकों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।