लखनऊ । यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है।यहां की पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर पचास हजार का इनाम था और वह गे एप्प के जरिये लोगों को फंसाकर उनके साथ लूटपाट करता था। पूछताछ में बताया कि ऐप्प के माध्यम से पहले दोस्ती करता था फिर मीठी-मीठी बातों में उसे फंसाकर मिलने के लिए बुलाता था, इसके बाद उनकी अापत्तिजनक तस्वीर खींचकर उनके साथ लूटपाट करता था।
पहले करता था मीठी-मीठी बात फिर बुलाता थे अपने ठिकाने पर
कानपुर की पनकी पुलिस ने उक्त इनामी को गार्वेज प्लांस से गिरफ़्तार किया है। इस गैंग में और भी लोग शामिल थे लेकिन यह मुख्य आरोपित है। शातिर सतीश यादव का शिकार हुए नौबस्ता निवासी एक व्यापारी ने बताया कि गे एप्प के जरिये अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा कर उनके साथ दोस्ती कर ली और फिर पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने ठिकाने पर मिलने को बुलाया। इस दौरान उसने उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर इस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हुए उनकी पहनी हुई सोने की दो अंगूठियां और 15 हजार नगदी समेत मोबाइल भी छीन लिया। पीड़ित ने इस घटना की सूचना पनकी थाने में दी।
आरोपी गैंग बनाकर इस तरह की लूट की घटना को देता है अंजाम
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो यह ज्ञात हुआ कि आरोपी अकेला नहीं बल्कि गैंग बनाकर इस तरह की लूटपाट की घटना को अंजाम देता है। हालांकि शातिर का नेटवर्क अच्छा होने की वजह से उसे यह सूचना मिल गई कि पुलिस उसके पीछे है। इसलिए वह फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ का सहारा लेते हुए उस पर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। कई दिनों तक तलाश करने के बाद आखिरकार रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे पनकी स्थित एटूजेड गार्बेज प्लांट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस भी किया बरामद
थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश सतीश के पास अवैध तमंचे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। शातिर बदमाश सतीश पर लूट, चोरी समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ थाना हनुमंत बिहार से जिलाबदर की हो चुकी है। शातिर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने इस तरह का गलत कृत्य करने वाले को गिरफ्तार तो कर लिया गया है लेकिन इस तरह की एप्प से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।