लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक मजबूर महिला अपने दो मासूम बेटियों और एक बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।इस घटना के बाद जिस आंगन में तीनों बच्चों की किलकारी गूंजती थी अब वहां पर चीत्कार गूंज रही है। इसमें सबसे दुखद बात यह है कि जिन तीन मासूमों की मौत हुई है वह एक साथ पैदा हुए थे और एक साथ दुनिया को छोड़ गए। जबकि इनके उपचार में लाखों रुयये खर्च हो गए थे, तब जाकर सही सलाम बचे थे, अब इनके जाने के बाद लोगों के आंखों से आसुओं की धारा बह रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भदोही गांव की घटना

बता दें कि जनपद की कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव में तीन मासूम बच्चों के साथ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद महिला का पति फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात के भदोही गांव का रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा मजदूरी करके पत्नी दुर्गेश्वरी (30) बेटियां लक्ष्मी, उजाला और बेटे रौनक का भरण पोषण करता है।

दरवाजा खोलने के बाद परिजनों की निकल गई चीख

शनिवार की सुबह संदीप की मां की नींद खुली तो वह बहू को जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भीतर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर धक्का देकर दरवाजा खोला तो खुला गया। कमरे के अंदर तीनों बच्चों और बहू की लाश फांसी के फंदे से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। वहीं घटना को देखकर महिला का पति फरार हो गया है। सास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की। शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया गया।

नशेड़ी पति आये दिन करता था उनके साथ मारपीट

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ दूसरी जगह किराये के मकान में रहती है। उसका बेटा संदीप शराब पीकर अक्सर घरवालों से लड़ता था। पत्नी और बच्चों को भी मारता-पीटता था। शुक्रवार की रात को भी उसने मारपीट की थी। आशंका है कि नशेड़ी पति से तंग आकर बच्चों संग महिला ने कमरे में फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। सीओ सिटी शिव नारायण बैश सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दरोगा के पद से सेवानिवृत्त राम बरन को बेटा नशेड़ी किस्म का

बता दें कि सीआरपीएफ से दरोगा के पद से सेवानिवृत्त राम बरन का इकलौता बेटा संदीप नशेड़ी किस्म का है। उसकी शादी 10 नवंबर 2022 को अंतू के मवैया टिकई का पुरवा की रहने वाली दुर्गेश्वरी से किया था। शादी के कुछ दिनों बाद 17 अगस्त 2023 को प्राइवेट अस्पताल में दुर्गेश्वरी ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया। एक माह तक तीनों बच्चों को आईसीयू में रखकर उपचार किया गया। रामबरन ने बच्चों के इलाज में 20 लाख से अधिक रुपये भी खर्च किए। काफी दिनों तक कोमल मायके में ही रही। दो माह पहले वह मायके से ससुराल आई थी।

दहेज के लिए उनका दमाद बहुत परेशान करता था

इस पूरे मामले में मृतका के पिता ने जगदंबा प्रसाद कोरी ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी और बच्चों की हत्या कर दी गई है। पिता का आरोप है कि दहेज के लिए उनका दमाद बहुत परेशान करता था, आये दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। हालांकि पुलिस खुदकुशी और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। साथ ही फरार पति की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *