लखनऊ। कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को दो मामले ऐसे आए जिनको सुनकर अधिकारी हैरान रह गये। पहले मामले में पीड़िता नाबालिग है और उसके पिता पीएसी में है। पीड़िता के मुताबिक इलाके में रहने वाले गैर समुदाय के दो लड़के जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। वहीं दूसरे मामले में पीड़िता का कहना है कि पहचान छुपाकर प्रेम जाल में फंसाकर आरोपित ने लव जिहाद किया है। एडीसीपी कार्यालय अमिता सिंह ने दोनों मामलों को सुना और संबंधित थानों को निर्देशित कर दिया।

धर्मांतरण व लव जिहाद पर सरकार सख्त

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मामलों पर सख्त रुख अख्तियार कर रही है और आरोपितों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में ऐसे दो मामले सामने आएं। इन मामलों में सबसे चौका देने वाली बात यह है कि यह दोनों ही मामले हिंदू संगठन बजरंग दल के द्वारा उजागर किए गए हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने अधिकारियों से मांग की कि दोनों पीड़ितों को न्याय मिले और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इस पर एडीसीपी मुख्यालय अमिता सिंह ने संबंधित थाना प्रभारियों से बात की और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपे।

जबरदस्ती धर्मांतरण का दबाव

पहला मामले की पीड़िता नाबालिग चकेरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि इलाके में रहने वाले दो मुस्लिम युवक समर और नवाब अली अक्सर स्कूल से आते जाते समय धर्मांतरण कर अपने धर्म में जुड़ने का दबाव बनाते है। वहीं जब उसने इसका विरोध किया तो वह दोनों उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आगे उसने बताया कि उसके पिता पुलिस विभाग में पीएसी में तैनात हैं और थाना में शिकायत भी की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

युवक ने पहचान छिपाकर युवती से की दोस्ती

दूसरा मामला बर्रा इलाके का है। जहां पर रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि, जिस इलाके में वह जॉब करती थी। उसी इलाके में रहने वाले बउआ नाम के युवक से दोस्ती हो गयी। देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बीच कई बार दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाये। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद आरोपित ने बताया कि वह मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ व्यक्ति है। उसका नाम अकील है। उसने पीड़िता पर दबाव बनाते हुए कहा कि, यदि वह अपना धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल कर ले तो वह निकाह कर लेगा। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपित ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *