लखनऊ । ठंड के शुरू होते ही सड़क हादसों का दौर शुरू हो गया है। आगरा जिले में खंदौली थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लिया।थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार चालक समेत तीन लोग है। वहीं, कैंटर चालक की भी पहचान की जा रही।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना वाली कार दिल्ली के नंबर की है। इस आधार पर कार के मालिक गाजियाबाद के लोनी निवासी अनिल कुमार सिंह थे। परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि अनिल गोरखपुर से नोएडा आ रहे थे। मृतकों में कार चालक अनिल कुमार सिंह हैं। कार में बैठी सवारी और कैंटर चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं।

गुजरात में सोमनाथ नेशनल हाइवे पर हादसा, छह की मौत, 20 घायल

गुजरात के सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावनगर जिले के त्रापज के पास आज सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।बताया गया है कि त्रापज के पास हाइवे पर एक डंपर में खराबी आ गई। इसलिए ड्राइवर ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच सूरत से राजुला जा रही एप्पल ट्रैवल्स की एक निजी बस डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 20 से अधिक घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि निजी बस का आधा हिस्सा मुड़ गया। घायलों में से कुछ को तलाजा अस्पताल और कुछ को भावनगर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *