लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में गोल चौराहे के निकट ब्रदर्स कैफे में मंगलवार काे देर रात 11 बजे के करीब आग लगी। आग लगने के बाद उठता धुंआ देखकर आसपास के लोग सड़क पर आ गये। मौके पर अफरातफरी मच गई। उधर आग लगने के कारण से बगल की बिल्डिंग में धुंआ पहुंचा तो वहां से फायर सर्विस स्टेशन को फोन से सूचित किया।
कैफे के मालिक ने कैसरबाग थाने में कोई शिकायत नहीं की
ब्रदर्स कैफे में आग लगने की घटना के करीब एक घंटे के भीतर हजरतगंज फायर सर्विस स्टेशन से वाहनों का पहुंचना हुआ। वाहनों पर सवार कर्मचारियों ने रात दो बजे के बाद तक आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण कोई ज्वलंत वस्तु का होना पाया गया। कैफे के मालिक ने कैसरबाग थाने में कोई शिकायत नहीं की है। बुधवार की सुबह कैफे से जला हुआ मलबा हटाया गया है।
आग लगने से कोई हताहट नहीं हुआ
हजरतगंज के फायर सर्विस आफिसर मंगेश ने बताया कि ओडियन सिनेमा हॉल के पास में आग लगी थी। यह बिल्डिंग ब्रदर्स कैफे के नाम से जानी जाती है। बिल्डिंग के दूसरे तल पर रेस्टाेरेंट में आग लग गयी। मौके पर टीम ने आग बुझा दिया है। किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं है। घटना का कारण किसी ज्वलंत वस्तु में आग लगना या शार्ट सर्किट ही समझ में आ रहा है।