लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हुए सड़क हादसे में पिता-दूधमुंही बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू हो गई है।पारा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कृष्णानगर स्थित एल्डिको कॉलोनी पराग डेरी के पास हर्षवर्धन सिंह उर्फ सूरज (32) परिवार के साथ सीतापुर जा रहे थे।

कार में उनके साथ पत्नी कोमल, अनामिका (05) तीन माह की बेटी वेदी मौजूद थी। पारा के विक्रम नगर ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक खड़े पिकअप से टकरा गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हर्षवर्धन और दुधमुही बच्ची को मृत घोषित कर दिया है।

सड़क किनारे खड़े लोडर में एसयूवी पीछे से जा घुसी

दूसरी तरफ रविवार तड़के सुबह करीब 5:30 बजे बीबीडी के तिवारीगंज में सीएमएस स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े लोडर में एसयूवी पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखचे उड़ गए। पार्ट्स सड़क पर दूर तक बिखर गए। खुशबू की मौके पर मौत हो गई। रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक वाहन की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा रही होगी।

हादसे के बाद वाहन के एयरबैग भी नहीं खुले।हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई। बीबीडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रवि को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। यहां से परिजन उन्हें मेदांता अस्पताल ले गए। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने बताया कि रवि मकान खरीदने की सोच रहे थे। क्योंकि गोरखपुर में रह कर पढ़ाई कर रहे बच्चों को वह साथ मकान में रखना चाहते थे। मगर हादसे में पत्नी की मौत हो गई।

सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत

सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के कोन तेलगुडवा मार्ग पर ग्राम पंचायत हल्ला के बिलरुआ के पास एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक रविवार की सांय लगभग 8 बजे अपने घर जा रहे थे कि बाइक अचानक सड़क पर बने बढ़े गढ्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता मौके पर पहुंच सभी को कोन अस्पताल लायें जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया, जानकारी के अनुसार विकास चेरो 21 वर्ष पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान 26 वर्ष पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान 24 वर्ष लौटन पासवान सभी निवासी ग्राम हल्ला थाना कोन के निवासी थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *