प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलाक बलऊ गांव में रविवार की सुबह एक नाली में मजदूर का शव पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। पुलिस का कहना है कि उसके सिर में चोट के निशान मिले है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
सिर में चोट के निशान भी मिले
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव में मजदूर राकेश कुमार उर्फ लहुरी 50 वर्ष पुत्र राम कुबेर का शव रविवार की सुबह गांव में स्थित श्याम फ्लोर मिल के पीछे नाली में पाया गया। सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। उसके सिर में चोट के निशान भी मिले हैं। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची है।
पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवार के लोगों से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तहरीर मिलते ही इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार की रात पुलिस को मिली। एक घंटे के सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं लगी। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है, जिसने स्टेशन को बम को उड़ाने की धमकी दी है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने सघन चेकिंग शुरू की
हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर एक व्यक्ति ने फोन कर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज, हुसैनगंज पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम ने सघन चेकिंग शुरू की। स्टेशन पर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने फोन से धमकी दी उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया है। मोबाइल फोन बंद है। उसकी लोकेशन हुसैनगंज मिली है। पुलिस धमकी देने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।