बलिया। छोटी काशी के नाम से सुविख्यात सूफी संतों की नगरी रसड़ा में शुक्रवार को ऐतिहासिक श्री नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम महान सिद्ध संतों की उपस्थिति में भूमि -पूजन कर आरम्भ हुआ। ऐतिहासिक भूमि – पूजन में हजारों श्रीनाथ भक्त इसके साक्षी बने। भूमि पूजन के दरम्यान श्रीनाथ बाबा के जयघोष से पूरा नगर गुंजता रहा। सर्व प्रथम श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने इस मंदिर के नव निर्माण की जिम्मेदारी लेने वाले रसड़ा नगर के पंचमंदिर निवासी प्रमुख समाज सेवी श्रीरामचंद्र सिंह उर्फ ध्रुवजी ने अपनी धर्मपत्नी राजकुमारी सिंह के साथ प्रख्यात विद्धानों की देख-रेख में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न कराया।

भूमि पूजन के पश्चात उन्होंने कहा कि मेरी बचपन से ही श्रीनाथ बाबा के प्रति असीम श्रद्धा रही है। उन्होंने श्रीनाथ भक्तों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह रसड़ा की प्रसिद्ध रामलीला का स्थान वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में दर्ज है उसी तरह जब इस मंदिर का निर्माण पूर्ण आकार लेगा तो यह भी वर्ल्ड हेरिटेज में अपनी पहचान बना लेगा। उन्होंने कहा कि मुम्बई प्रांत के नागपुर के कारीगरों द्वारा लगभग तीन करोड़ से अधिक की लागत से इस मंदिर को विहंगम रूप प्रदान किया जायेगा तथा इसके पूर्ण होने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा।

श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने श्रीनाथ भक्तों से इस मंदिर के जीर्णोद्धर में तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आज का दिन इस श्रीनाथ मंदिर के लिए एेतिहासिक दिन है। इस दौरान अविनाश सोनी, ठाकुर मंगल सिंह सेंगर, बल्लू सोनी, अधिवक्ता अंशुल तिवारी, गोपाल जी सोनी सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *