लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 किलोग्राम गांजा बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महेश मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा, निवासी धौरहरा, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज है। एसटीएफ ने इसके कब्जे से 400 किलोग्राम अवैध गांजा (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़),एक ट्रक यूपी 70, जीटी-9837, एक मोबाइल फोन, एक डीएल, एक एसबीआई एटीएम कार्ड बरामद किया है।
एसटीएफ को काफी दिनों से मिल रही थी सूचना
विगत कुछ दिनों से एसटीएफ, यूपी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ की एक टीम जनपद वाराणसी में आपराधिक सूचना संकलन में मौजूद थी।
पंजाब गांजा लेकर जाने की सूचना पर दौड़ी एसटीएफ की टीम
इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति उडीसा राज्य से गांजे की बड़ी खेप ट्रक नं0- यूपी 70, जीटी-9837 से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पंजाब जाने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर, स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर डाफी टोल प्लाजा पर इंतजार करने लगे। कुछ समय के बाद मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक बिहार की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया, जिस पर उसे कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास उपरोक्त बरामदगी हुयी।
गांजे की बड़ी खेप लाकर महाराष्ट्र एवं पंजाब के क्षेत्रों में करते हैं सप्लाई
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। गिरोह के सदस्य उडीसा राज्य से गांजे की बड़ी खेप लाकर महाराष्ट्र एवं पंजाब के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं और इसका एक साथी दिल्ली तिहाड जेल में बंद हैं। उसके जेल जाने के बाद यह अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्कारी का काम कर रहा है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा को उडीसा से पंजाब पहुॅचाने के लिए प्रति कुण्टल 1,25,000 रूपये मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0 474/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल कियाा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।