लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान बुधवार को अपराह्न 1 बजे तक औसतन 31.21 फीसदी मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक सबसे अधिक 41.01 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान गाजियाबाद में हुआ है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक मुजफ्फर नगर की मीरापुर सीट पर 36.77 फीसदी मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 41.01 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 20.92, अलीगढ़ के खैर सीट पर 28.80, मैनपुर के करहल विधान सभा सीट पर 32.29, कानपुर नगर के सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में 28.50, प्रयागराज के फूलपुर में 26.67, अंबेडकरनगर के कटेहरी सीट पर 36.54 और मीरजापुर के मझवा में 31.68 फीसदी मतदान हुआ है।
पोलिंग एजेंट को पीटने के लेकर धरने पर बैठे भाजपा प्रत्याशी
कानपुर की सीसामऊ सीट पर जीआईसी में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पोलिंग एजेंट को पीटने के लेकर धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें बाहर निकाला है। जीआईसी के आसपास भीड़ जमा हो गई है। सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर लाल इमली चौराहे पत्थर भी चला है।मुजफ्फरनगर की मीरापुर इलाके के सीकरी में मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीण एकत्र हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है।
मतदान के बीच अखिलेश का भाजपा पर आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रशासन पर सपा समर्थकों को वोट देने से रोकने के लिए दबाव बना रही है। सपा समर्थकों को वोट करने से रोका जा रहा है। अधिकारी लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर एक बार पुलिस के लोग वोट करने से रोकते हैं तो दोबारा वोट करने के लिए जाएं। उन्होंने अधिकारियों का नाम लेते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। अखिलेश यादव मतदान के बीच लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।