जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाथरूम में खुफिया कैमरा होने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने सोमवार की देर रात को जमकर हंगामा किया। मामला मीराबाई छात्रावास का है। देर रात तक हंगामा चलता रहा। मौके पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह भी पहुंच गईं।पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास में बाथरूम में एक गुप्त कैमरा होने की बात पर छात्राएं भड़क गईं। शॉवर में कैमरा छिपाने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने सोमवार की रात जमकर हंगामा किया।
मैसेज में उनसे बात करने का दबाव बनाया जा रहा
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने बाथरूम की रैंडम जांच के दौरान यह कैमरा बाथरूम के शॉवर में छिपा हुआ देखा। हालांकि पुलिस कैमरे का पता नहीं लगा पा रही थी। छात्राओं का कहना था कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिक्टेटर एप में भी सक्रिय दिख रहा है। छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी प्राप्त हुए हैं। मैसेज में उनसे बात करने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा जा रहा कि उनके बाथरूम में हिडेन कैमरा लगा है। वहीं कुछ छात्राओं का कहना है कि कुछ छात्राओं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल भी आई है। पुलिस उनके नंबर को ट्रेस कर गोरखपुर का बता रही है।
हंगामा के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई
फिलहाल नंबर बंद जा रहा है। मौके पर पुलिस कैमरा नहीं पकड़ पा रही है। हंगामा के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई तो कुलपति ने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भिजवाया। इस दौरान छात्राएं सोशल मीडिया पर लाइव आकर सब कुछ बता रही हैं। इसकी जानकारी छात्रों को हुई तो वे भी सड़क पर उतर गए। उन्होंने एक एंबुलेंस समेत कुछ वाहनों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि सोमवार देर शाम को सूचना प्राप्त हुई थी कि गर्ल्स हॉस्टल में कुछ लड़कियों के द्वारा आरोप लगाया गया कि एक नम्बर से 6 लड़कियों पर कॉल आया है।
कुछ लड़कियों ने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया
जिसमे उस लड़के के द्वारा बदतमीजी से बात किया गया।कुछ लड़कियों ने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया। कुछ लड़कियों ने उसकी सूचना वार्डन के माध्यम से पुलिस के पास सूचना आयी।इस घटना के उपरांत पुलिस टीम घटना मौके पर पहुंची।सर्विलांस टीम के साथ हम लोगों ने लड़कियों से बात की लड़कियों ने शंका जाहिर की कही ऐसा तो नही है हमारे रूम या बाथरूम में कोई कैमरा लगा हो।
उस लड़के को कैसे पता कि मेरा नाम यह है यह मेरा नम्बर है। शंका जाहिर करते हुए बताया कि कैमरा तो नही लगा है।वीसी के साथ हमारी सभी टीमें रूमों व बाथरूमों की चेकिंग की गई। ऐसा कोई भी कैमरा नही पाया गया है और कॉलेज प्रशासन से तहरीर प्राप्त कर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। हमारी सर्विलांस टीम काम कर रही है। जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।