अयोध्या। अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत और 15 घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया हैं। वहीं ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया।
रुदौली के कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि कूड़ा सादात कट पर ट्रक घूम रहा था , घूमते हुए ट्रक में ट्रैवलर व कार टकराई। कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई और ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों का सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया, जहाँ इलाज चल रहा है। दोनों युवतियां देवरिया के रहने वाली थी।
खड़े ट्रक में बाइक घुसी, दो की मौत
रायबरेली में खड़े ट्रक में एक बाइक जा घुसी। बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा कानपुर-ऊंचाहार राजमार्ग में बाहाई गांव के पास गुरुवार की देर रात हुआ है।हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पैडेपुर गांव निवासी सुशील पासी (20), अंतिम रैदास (19) व सुमित लोध ( 23) एक बाइक पर सवार होकर देर रात बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर डलमऊ गंगा घाट स्नान करने जा रहे थे। तभी बहाई ग्राम पंचायत सचिवालय के सामने उनकी बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए।
बाइक नंबर से पुलिस ने परिजनों को दिया सूचना
भीषण टक्कर में सुशील व अंतिम रविदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फौरन घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बाइक के नंबर से किसी तरह उनके परिजनों तक घटना की सूचना पहुंचाई।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में मृत युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।