लखनऊ। यूपी के मीरजापुर के अहरौर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चुनार चौराहे के पास मंगलवार की रात रामनगर से अपने घर जा रही स्कूटी सवार युवती को तेजरफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई।वाराणसी जनपद के रामनगर स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत स्कूटी सवार प्रियंका पाल (20) मंगलवार की रात ड्यूटी पूरी कर अपने घर सियूर लौट रही थी। अहरौरा क्षेत्र के चुनार चौराहे के पास सड़क के किनारे नाली निर्माण का काम चल रहा था। इसके कारण गिट्टी सड़क पर बिखरी हुई थी।

तेज रफ्तार ट्रेलर उसे कुचलते हुए निकल गया

प्रियंका की स्कूटी फिसल गई और वह सड़क पर गिर गई। उसी दौरान पीछे से आ रहा तेजरफ्तार ट्रेलर उसे कुचलते हुए निकल गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने परिक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियंका अपने पिता की इकलौती संतान थी।अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

जेसीबी मशीन की चपेट में आने से बालक की मौत

बाराबंकी असंदरा थाना क्षेत्र के सूरजपुर में एक ईंट भट्ठा पर बुधवार की तड़के सुबह में खुदाई कर रहे जेसीबी मशीन की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।यह दर्दनाक हादसा सूरजपुर स्थित भैरवनाथ ब्रिक फील्ड का है। यहां सीतापुर जनपद निवासी प्रताप परिवार के साथ ईंट पथाई का काम करने आया है।

हादसे के बाद चालक जेसीबी छोड़कर फरार

जेसीबी मशीन से ईंट भट्ठा पर मिट्टी की खुदाई का काम हो रहा था। इसी बीच जेसीबी चालक की लापरवाही से बगल में सो रहे मजदूर प्रताप के पुत्र राम मगन (14) पर मशीन चढ़ गई।स्थानीय लोग आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक असंद्रा जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम को भेजा जा रहा है। हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *